![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiIc1TO7OVPS3XX_ym9gbiRutUKign0KETyY28KZOHfN3Yo0AXaCR94CvC6XIQtkJ0RBY492ueCQXCC07CSWkx0E_J1gvpkESAs1OWJXZ83bot3W7-Ef6LPGJiG8XaDD6LbZvvEbBZgPAU/s1600/25.png)
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्री एम आर रावत ने बताया कि यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ही लागू होंगे। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के प्रीपेड मोबाइल ग्राहक इंटरनेट को अब उसी कीमत में ज्यादा डाटा उपयोग कर सकेंगे। उनके अनुसार में291 रूपए में अब 2 जीबी की जगह 2.4 जीबी डाटा मिल सकेगा।
इसी तरह 444 रुपए 3जीबी की जगह 3.25 जीबी मिलेगा। इसी तरह 561 रुपए 5 जीबी की जगह 5.35 जीबी, डाटा का उपयोग किया जा सकेगा। इस तरह 821 रूपये में 6 की जगह 6.5 जी बी .1099 रूपये में 9.75 जी. बी. तथा 1949 रूपये में 21 जी.बी. की जगह 22 जी.बी.डाटा का उपयोग किया जा सकेगा।