भोपाल। राज्य शासन ने कई दिनों की प्रतिक्षा के बाद सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबदला सूची जारी कर दी। अशोक वर्णवाल को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार अजात शत्रु को कमिश्नर भोपाल एवं अरूण कोचर को आबकारी आयुक्त बनाया गया है। केसी गुप्ता प्रमुख सचिव खाद्य होंगे।
पूरी लिस्ट इस प्रकार है
पूरी लिस्ट इस प्रकार है
- इकबाल सिंह बैंस (अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, विमानन विभाग अतिरिक्त प्रभार) को अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, उर्जा विभाग तथा आनंद विभाग भेजा गया है।
- आईसीपी केशरी (प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन उर्जा विभाग तथ वि.क.अ. कार्यालय आवासीय आयुक्त , मधयप्रदेश भवन नई दिल्ली) को विशेष आयुक्त (समन्वय) मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली,
- मनोज गोविल को प्रमुख सचिव मप्र शासन लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक मप्र जल निगम,
- अशोक बर्णवाल (प्रमुख सचिव मप्र शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव मप्र शासन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा विमानन विभाग,
- पंकज अग्रवाल (प्रमुख सचिव मप्र शासन, लोक स्वास्थय यांत्रिका विभाग तथा प्रबंध संचालक मप्र जल निगम) को प्रमुख सचिव मप्र शासन, जल संसाधन विभाग,
- केसी गुप्ता (ओएसडी श्रम आयुक्त इंदौर) को प्रमुख सचिव मप्र शासन, खाद्य, नागरिका आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,
- अरुण कुमार पांडे (ओएसडी सह प्रबंध संचालक, मप्र कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंण्डी ) को प्रबंध संचालक मप्र राज्य भंडार गृह निगम,
- व्हीके बाथम ( प्रमुख सचिव मप्र शासन, संसदीय कार्य विभाग ) को प्रमुख सचिव मप्र शासन सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग,
- डॉ. मनोहर अगनानी (आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण) को कमिश्नर सागर,
- एसबी सिंह (कमिश्नर भोपाल संभाग तथा नर्मदापुरम, होशंगाबाद अतिरिक्त प्रभार) को प्रबंध संचालक मप्र लघु उद्योग निगम,
- राकेश श्रीवास्तव ( आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर) को प्रबंध संचालक, मप्र कृषि विपणन बोर्ड,
- डॉ. पल्लवी जैन गोविल को आयुक्त, स्वास्थ सेवाएं तथा आयुक्त खाद्य सुरक्षा नियंत्रक, खाद्य एवं ओषधि प्रशासन,
- दीपाली रस्तोगी (आयुक्त स्वास्थ सेवाएं तथा आयुक्त खाद्य सुरक्षा) को आयुक्त अजाक कल्याण,
- शिवशेखर शुक्ला (सचिव मप्र शासन, खनिज साधन विभाग) को पंजीयन महा निरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक एवं पदेन सचिव, मप्र शासन, वाणिज्यिक कर विभाग,
- अरुण कोचर (सचिव लोकायुक्त) को आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर,
- संजीव कुमार झा (आयुक्त अजाक) को सचिव लोकायुक्त,
- अजातशत्रु श्रीवास्तव (आयुक्त सह संचालक एएसआई एवं संग्रहालय तथा प्रबंध संचालक, मप्र राज्य भंडार गृह निगम अतिरिक्त प्रभार) को कमिश्नर भोपाल संभाग तथा नर्मदापुरम संभाग,
- केपी राही अपर आयुक्त राजस्व रीवा संभाग को अपर आयुक्त राजस्व जबलपुर संभाग,
- शोभित जैन (एमडी सांची दुग्ध संघ) को श्रम आयुक्त इंदौर,
- मनोहर लाल दुबे (ओएसडी मप्र लोक सेवा आयोग) को सचिव मप्र खनिज साधन विभाग तथा प्रबंध संचालक खनिज विकास निगम,
- रेणु पंत (आयुक्त नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर) को ओएसडी मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर,
- एनपी डहेरिया (अपर आयुक्त राजस्व भोपाल) को अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन संभाग,
- डॉ अशोक कुमार भार्गव अपर सचिव परिवहन विभाग से अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन संभाग
- आनंद कुमार शर्मा (अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग) को अपर आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग,
- डीडी अग्रवाल (अपर सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग) को अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग,
- राजाभैया प्रजापति (अपर सचिव वन विभाग) को अपर आयुक्त राजस्व मुरैना,
- रवीन्द्र कुमार मिश्रा (अपर आयुक्त अजाक तथा प्रबंध संचालक अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम) को अपर आयुक्त नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद,
- नरेन्द्र सिंह परमार (उपसचिव वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार विभाग) को अपर आयुक्त राजस्व भोपाल,
- मधुकर आग्नेय (उप सचिव अजाक) को अपर आयुक्त राजस्व रीवा,
- भगत सिंह कुलेश (अपर कलेक्टर राजगढ़) उप सचिव मप्र,
- सभाजीत यादव (उपायुक्त जबलपुर संभाग) को उपसचिव मप्र शासन,
- आशकृत तिवारी (उपायुक्त, भू अभिलेख रीवा) को उपसचिव मप्र शासन और
- आशीष भार्गव (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरिसिया) को अपर कलेक्टर भोपाल बनाकर भेजा गया है।