बड़वानी। यहां एलआईसी आॅफिस में ऐजेंट धर्मेंद्र अग्रवाल की लाश फांसी पर झूलती हुई मिली है। पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र ने सुसाइड किया है, उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट सार्वजनिक नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जब मोटी माता स्थित एलआईसी ऑफिस में कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें वहां एजेंट धर्मेंद्र अग्रवाल का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। शव देखकर सभी लोग घबरा गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी, जिन्होंने घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बड़वानी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को शव के पास एक सुुसाइड नोट मिला हैं बताया जा रहा है कि इस सुसाइड नोट में धर्मेंद्र ने खुदकुशी की वजहों का खुलासा किया है। धर्मेंद्र के पास से एक मोबाइल भी मिला है, जिसके डीटेल्स भी खंगाले जाएंगे। पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट सार्वजनिक नहीं किया है।