सिंगरौली में NCL पर CBI का छापा: भर्ती घोटाला

सिंगरौली। नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड (NORTHERN COALFIELDS LIMITED) में हुए भर्ती घोटाले के चलते सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान एनसीएल के चीफ सिक्योरिटी आॅफीसर समेत 3 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार सुबह एनसीएल के दफ्तर पर छापा मारा। इस दौरान सीबीआई टीम ने निगाही कोयला परियोजना के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर आर के सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि जिले के निगाही में कोयला परियोजना के तहत गार्डों की भर्ती में फर्जीवाड़ा किया गया था। इसमें एनसीएल की सिक्योरिटी एजेंसी में एक्स आर्मी मैन का कोटा पूरा करने के लिए निजी सिक्योरिटी एजेंसियों ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर गार्डों की भर्ती की थी। मामले के सामने आने और शिकायत के बाद अब सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की है, जिसमें टीम ने मामले से संबंधित कई फाइलें जब्त कर ली हैं। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });