रीवा। पुलिस कार्रवाई में एमएलसी रिपोर्ट का बड़ा महत्व होता है। कोर्ट भी एमएलसी में दर्ज शब्दों को सत्य मानती है परंतु रीवा का ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) तो 1500 रुपए में मनचाही एमएलसी रिपोर्ट बनाकर दे दिया करता था। लोकायुक्त पुलिस ने एक छापामार कार्रवाई में उसे दबोच लिया।
रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, बाबूलाल यादव नाम के शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। यादव ने अपनी शिकायत में कहा था कि, एक मामले में एमएलसी रिपोर्ट बनाने के एवज में डॉक्टर बीएल दीपंकर रिश्वत की डिमांड कर रहा है।
शिकायत की तस्दीक होने पर लोकायुक्त एसपी ने डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने मंगलवार दोपहर को जाल बिछाते हुए डॉक्टर दीपंकर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वतखोर डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।