नई दिल्ली/आगरा। एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जब दूसरे धर्म वाले इतने बच्चे पैदा कर रहे हैं तो हिंदुओं को किस कानून ने रोका है। वो भी ज्यादा बच्चे पैदा करें।
भागवत आगरा में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि आप लोग कह रहे हैं उनकी जनसंख्या बढ़ रही है तो हिंदुओं को किसने रोका, वो भी अपनी जनसंख्या बढ़ाएं।
कुछ सवालों पर नाराज हुए
सम्मेलन में शिक्षकों ने जब शिक्षा के क्षेत्र में सुधार से जुड़ा सवाल पूछा तो मोहन भागवत नाराज हो गए, उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार का भेजा हुआ दूत न समझा जाए। उन्होंने कहा कि अपने मसलों के लिए वो लोग HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत लिखें। उन्होंने ये जरूर कहा कि सरकार चाहती है कि देश आगे बढ़े तो जीडीपी का पचास फीसदी शिक्षा पर खर्च करना होगा।