
मंगलवार को रमानी ग्रुप पर छापामार कार्रवाई शुरू हुई थी। 24 घंटे की पड़ताल में अब तक लाखों रुपए नगदी, बेशकीमती ज्वैलरी, कई बैंक लॉकर,विभिन्न संस्थाओं में निवेश के दस्तावेज, लेटेस्ट मॉडल की एक दर्जन कारें, अरेरा कॉलोनी में करोड़ों की आलीशान सात मकान और कर चोरी के बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं।
रमानी ग्रुप के इशान बिल्डर के दफ्तर और कोलार रोड पर विंडसर बिल्डर के दफ्तर की पड़ताल की जा रही है। आयकर विभाग की टीम रमानी ग्रुप के संचालकों किशोर रमानी, प्रकाश रमानी, हरीश, विजय और प्रकाश रमानी के घरों की भी सघन तलाशी ले रही है। इशान बिल्डर के पार्टनर तेजीन्दर सिंह के घर पर छानबीन की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक करीब 50 करोड़ की अघोषित आय के खुलासा हुआ है। टॉप एंड टाउन आइसक्रीम के गोविन्दपुरा क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों, कस्तूरबा नगर में दफ्तर, ट्राइनिटी इऩ्जीनीयरिंग कॉलेज पर छापे की कार्रवाई भी अभी तक जारी है।