![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEimDIRnLZ7bLbfzx4P6-CT-MmPUK6TWVSMElf-jn6xhUkoGFNzvUCV-7Fj85GhtFgIMpjoRAFIywMeMZNazPeu0PjJ7RRWvGVVBk7CXMYxzCvqFKONYjJhyphenhyphenx4AlDTcx0ZfkgKhCxr4dWos/s1600/55.png)
भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम: कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष
पदों की संख्या: 3115
पे स्केल: 5200-20200 रुपये
ग्रेड वेतन: 2000 रुपये
पद का नाम: कांस्टेबल (कार्यकारी) महिला
पदों की संख्या: 1554
पे स्केल: 5200-20200 रुपये
ग्रेड वेतन: 2000 रुपये
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी रजिस्टर्ड बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं पास किया होना जरुरी है। साथ ही ध्यान रहें आवेदक भारतीय हो।
आयु सीमा
भर्ती में महिलाओें और पुरुषों के लिए आयु सीमा अलग अलग रखी गई है। 18 साल से 21 साल के पुरुष कैंडिडेट ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि 18 से 25 साल तक महिलाएं भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। वहीं जाति वर्ग के अनुसार भी आयु सीमा में आरक्षण दिया गया है। इसके अनुसार एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को 5 साल की छूट है जबकि ओबीसी वर्ग वाले आवेदकों को 3 साल की छूट है।
जॉब लोकेशन
भर्ती में चयनित आवेदकों को दिल्ली में ही रहना होगा।
आवेदन फीस
आवेदन फीस में भी आरक्षण के आधार पर छूट दी गई है। पुरुष आवेदकों को आवेदन के साथ 100 रुपये की फीस जमा करानी होगी, जोकि एसबीआई चालान या नेट बैंकिंग से जमा करवाई जा सकती है। वहीं महिला आवेदकों और एससी-एसटी वर्ग के लोगों को कोई फीस नहीं देगी होगी। साथ पूर्व कर्मचारी भी मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई-
आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं। इसके लिए आप http://ssconline.nic.in/ पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2016 है।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 10 सितंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर 2016
चालान से फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर 2016
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख- 4 मार्च 2017
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।