
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के बैरसिया के गुनगा थाने के सागोनी झोरा गांव में रवि और लखन नाथ नामक युवकों ने मंगलवार को अपनी ही गांव की एक 12 साल की मासूम को अकेला पाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बच्ची को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए अपने घर पहुंची और परिवार को आपबीती सुनाई। आक्रोशित परिजन तुरंत बच्ची को लेकर गुनगा थाने पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के बाद बच्ची को मेडिकल के लिए ले जाया गया, जहां रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता का परिवार आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहा है।