ग्वालियर। एक मेडिकल स्टोर संचालक पर लड़कियों को तंग करने का जुनून सवार था। उसने 15 सिमकार्ड खरीद रखे थे। दिल्ली के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस रैंक के पुलिस अधिकारी की बेटी का नंबर कहीं से मिल गया तो उसे भी पोर्न वीडियो भेजना शुरू कर दिया। नंबर ब्लॉक किया तो बदलकर भेजने लगा। फोन लगाकर मना किया तो और ज्यादा भेजने लगा। 30 दिन में 100 से ज्यादा पोर्न वीडियो भेजे। इन दिनों सलाखों के पीछे है।
फेसबुक से मोबाइल नंबर मिलने के बाद दिल्ली के पुलिस अधिकारी की बेटी को परशुराम रायकवाड़ (22) लगातार पोर्न वीडियो भेजने लगा। आरोपी के मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया तो आरोपी दूसरे नंबरों से अश्लील वीडियो भेजने लगा। परेशान बेटी ने अपने पिता को यह बात बताई।
नंबर ट्रैस कर दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार दोपहर माधवगंज के सिकंदर कम्पू स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी परशुराम रायकवाड़ (22) पुत्र राजेन्द्र जो मेडिकल स्टोर संचालक है, को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से 15 से अधिक सिमकार्ड मिले हैं। इन्हें जब्त कर जांच में ले लिया है। दिल्ली पुलिस आरोपी को लेकर रवाना हो गई है।