
जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर में रहनेवाली आरोपी महिला नेहा गोयल की पहले से एक आठ साल की बेटी है। इस बार उसे बेटे की चाहत थी लेकिन इस बार भी बेटी हो गई। तभी से नेहा गोयल अपनी ही बेटी से नफरत करती थी। एक दिन जब घर में कोई नहीं था, तो 4 माह की अपनी मासूम बेटी को नाखून से घाव देना शुरू किया। एक के बाद एक लगातार 16 घाव दिए।
पुलिस के सामने जब पूरा सच आया तो पुलिस भी चौंक उठी। पहले पहल तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब पूछताछ में नेहा गोयल ने खुद सारी कहानी बताई तब कहीं जाकर पुलिस को यकीन आया। पुलिस ने वो एसी भी जब्त कर लिया है, जिसमें नेहा ने अपनी बेटी की लाश छुपाई थी।