मप्र में आरक्षक के 5000 पद खाली रह जाएंगे

भोपाल। मप्र पुलिस में चल रही आरक्षक भर्ती परीक्षा विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गई है। 14000 पदों के लिए 9 लाख उम्मीदवारों ने पर्चा भरा लेकिन केवल 9 हजार उम्मीदवार ही फिजीकल टेस्ट पास कर सकेंगे। इस तरह करीब 5000 पद खाली रह जाएंगे। लिखित परीक्षा पास कर चुके 56000 उम्मीदवारों में से 90 प्रतिशत अभ्यर्थी 800 मीटर की दौड़ में फेल हो गए। 

मध्यप्रदेश में आरक्षक के 14 हजार 283 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 9 लाख उम्मीदवारों ने फार्म भरा। लिखित परीक्षा में 56 हजार उम्मीदवार पास हुए। प्रदेश के छह सेंटरों पर 19 सितंबर से फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया। ये फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर तक चलेगा। पुलिस भर्ती, चयन शाखा को मिले डाटा के तहत बीते आठ दिनों में सिर्फ 6007 उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट में पास हो पाए हैं। अब चार दिन शेष रह गए हैं और ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इन 4 दिनों में 3000 या फिर उससे कम उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में पास हो सकेंगे। ऐसे में फिजिकल टेस्ट में करीब 9 हजार ही उम्मीदवार पास हो सकेंगे और 14 हजार 283 पदों में करीब साढ़े पांच हजार पद खाली रह जाएंगे।

मप्र पुलिस में भर्ती में शारीरिक परीक्षा को चार चरण में लिया जा रहा है। अभी तक सिर्फ 800 मीटर की दौड़ ही शारीरिक दक्षता का पैमाना तय था, लेकिन अब भर्ती में 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक और ऊंची कूद रखी गई है। मौजूदा भर्ती में साढ़े पांच हजार पद खाली होने से कई सवाल उठ रहे हैं। लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल टेस्ट में भी उम्मीदवार फेल हो रहे हैं। 56 हजार उम्मीदवारों में से 12 हजार भी फिजिकल टेस्ट में पास नहीं हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });