
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसएन महिपाल को बुधवार सुबह उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। झारखंड की रहने वाली 13 साल की यह लड़की महिपाल के आवास पर काम करती थी और उसका आरोप है कि सोमवार की शाम को महिपाल ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने पूरी घटना अपने रिश्तेदार को बताई। बाद में उसे उसके भाई द्वारा तुगलक रोड पुलिस थाना ले जाया गया।
आरोपी दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास में अकेला रहता है और उसका परिवार राजस्थान में रहता है। लड़की को डाक्टरी जांच के लिए भेजा गया और आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पास्को कानून की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।