
जिसके बाद उन आक्रोशित छात्रों को कुलपति ने अपने सभाकक्ष में बैठा कर विस्तार से सारी समस्याएं सुनी एवं जल्द ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गौरतलब हो की दो दिन पूर्व ही अभाविप के विभाग संगठन मंत्री अरुण उपाध्याय और विवि इकाई अध्यक्ष रोहित परमार की छात्रावासी छात्रों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराइ थी।
विवाद एबीवीपी की सदस्यता को लेकर है। टैगोर छात्रावास के कक्ष क्रमांक 86 में रहने वाले रोहित परमार चाहते हैं कि सभी छात्रावासी एबीवीपी की सदस्यता ले लें। जो इंकार करता है उसे तंग किया जाता है। यह विवाद अब बढ़ता जा रहा है।