अहमदाबाद। गांधीनगर के सुप्रसिद्ध अपोलो अस्पताल के आईसीयू में डेंगू पीड़ित 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रमेश चौहान एवं सफाईकर्मी चंद्रकांत वांकर को गिरफ्तार कर लिया है। यह रेप रात के समय किया गया, जबकि मरीजों के परिजनों को आईसीयू में रुकने की इजाजत नहीं होती।
गांधीनगर स्थित अदालाज के पुलिस इंस्पेक्टर एके पंड्या के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शनिवार और रविवार की रात को गांधीनगर के भाट गांव स्थित अपोलो अस्पताल में डॉक्टर रमेश चौहान एवं सफाईकर्मी चंद्रकांत वांकर ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया, जहां उसका डेंगू का उपचार हो रहा था। पीड़िता को डेंगू होने के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया था जहां अटेंडर्स को मरीज के साथ रात में रुकने की अनुमति नहीं दी जाती।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया है।