
शाहपुरा पुलिस ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर आरोपी मयंक शर्मा पर आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मयंक शर्मा C21 मॉल में डीजे आॅपरेटर का काम करता है और नीलबड़ इलाके का निवासी है। पुलिस ने आगे बताया कि मयंक शर्मा पिछले दो साल से पलाश परिसर शाहपुरा में एक युवती के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहकर दुष्कर्म करता रहा।
युवती का आरोप है कि मयंक ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन अभी मयंक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि कल गुरुवार को आरोपी मयंक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।