
'उतरन' के बाद टीना इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। प्रीति जिंटा के रोल में जेसमीन भसीन दिखेंगी। जेसमीन भसीन इसके पहले 'टशन-ए-इश्क' में ट्विंकल के रोल में नजर आईं थी। बता दें, अब्बास मस्तान की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' सेरोगेट मदर पर आधारित थी।
आजकल देश में सेरोगेसी के मुद्दे पर वैसे ही बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग संतान प्राप्ति के इस तरीके को सही मानते हैं तो कुछ गलत। टीवी पर इस मुद्दे पर पहली बार कोई शो बनने जा रहा है।