
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अचानक पाकिस्तान के लोगों को को उसकी नई विकास अनिवार्यताओं पर भाषण देना शुरू कर दिया है। ऐसा जान पड़ता है कि लोगों के बीच जो गुस्सा है, उसकी गहराई को समझने के बजाय नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में अगला चुनाव लड़ने जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कुपोषण और गरीबी एवं बेरोजगारी जैसे अन्य विकास सूचकांकों की बात कर लक्ष्य बदलने का प्रयास किया है। मानो इन लड़ाइयों को बहुत पहले ही भारत जीत चुका है।’ शनिवार को कोझिकोड़ में एक जनसभा में मोदी ने पाकिस्तान को गरीबी एवं बेरोजगारी के खिलाफ जंग छेड़ने की चुनौती दी थी।