टीचर ने मध्याह्न भोजन मांग रहे बच्चे को दीवार दे दे मारा

भोपाल। छतरपुर में एक टीचर ने मध्याह्न भोजन मांग रहे मासूम छात्र को दीवार से दे मारा। जिससे छात्र बेहोश हो गया। उसे अस्पताल दाखिल किया गया है। हालात गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। समाचार लिखे जाने तक बच्चे का इलाज चल रहा था और कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई थी। 

जानकारी के मुताबिक, नौगांव से करीब दस किलोमीटर दूर ग्राम सुकवा निवासी 14 वर्षीय आकाश पुत्र हरीसिंह अहिरवार एक्सीलेंस स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। शुक्रवार को उसने अपने टीचर दिनेश अरजरिया से मिड डे मील मांग लिया। बस यही उसका गंभीर गुनाह था। टीचर ने पहले तो उसके गाल पर थप्पड़ जड़े और फिर दीवार से दे मारा। 

दीवार से सिर टकराते ही आकाश बेहोश हो गया। दूसरे टीचरों को जब इस बारे में पता चला तो वो तुरंत क्लासरूम में पहुंचे और बच्चे को सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि बालक के सिर में किस तरह की चोटें आईं हैं और इस हमले से वो कितना प्रभावित हुआ है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!