जींद। राजनेता तो किसी भी विषय में सलाह दे सकते हैं और यदि मंत्री हों तो बात ही क्या। हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्नियों को स्लिम रखने का टोटका बताया है। उन्होंने कहा कि देसी गाय का दूध-घी उपयोग करने से आप अपनी पत्नी को स्लिम बना सकते हैं और खुद की तोंद भी अंदर चली जाएगी।
धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में जन्मे स्वामी रामदेव जब अपने उत्पाद बेच सकते हैं तो फिर किसान ऐसा क्यों नहीं करता। जब सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर व महेंद्र सिंह धौनी जैसी हस्तियां सुबह से रात तक टेलीविजन पर अपना सामान बेच सकते हैं, तो हमारे किसानों को भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के दामाद ही नहीं है, ऐसे में इस सरकार में दामाद के नाम पर लूट की कोई गुजांइश नहीं हैं।