कपिल शर्मा ने उठाया घूस पर सवाल, मोदी से की शिकायत

नईदिल्ली। जब नियमानुसार जीवन यापन करने वाले व्यक्ति पर घूस का दवाब पड़ता है तो ऐसा ही दर्द सामने आता है जैसा कि कॉमेडियन कपिल शर्मा का सामने आया है। नरेन्द्र मोदी के फेन रहे कपिल शर्मा ने बीएमसी की घूसखोरी के खिलाफ मोदी से शिकायत की है। उनका सिर्फ एक सवाल है कि जब सब कुछ नियमानुसार चल रहा है तो घूस किस बात की। 

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कथित तौर पर घूस मांगे जाने की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। मशहूर कलाकार कपिल ने ट्वीट कर कहा है कि दफ्तर बनाने मंजूरी देने की एवज में बीएमसी ने उनसे घूस मांगी है। कपिल शर्मा ने ट्विटर पर पीएम को टैग करते हुए पूछा है कि जिन अच्छे दिनों का वादा चुनावी अभियान में किया गया था क्या ये ही अच्छे दिन है।

कपिल शर्मा ने ने ट्विटर पर लिखा है, 'मैं पिछले 5 सालों से 15 करोड़ आयकर भर चुका हूं, इसके बावजूद मुंबई में ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी ने मुझसे 5 लाख रुपए घूस मांगे हैं।' एक अन्य ट्वीट में कपिल ने लिखा है, 'ये हैं आपके अच्छे दिन?' कपिल शर्मा अपने शो में कई बार पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। यह पहला मौका है जब उन्होंने करप्शन पर इस तरीके से तंज कसा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });