भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके से 12वीं के एक स्टूडेंट का गुरूवार रात अपहरण हो गया। वो कोलार स्थित लोकल बस स्टॉप पर अपने पापा को लेने के लिए घर से निकला था और गायब हो गया। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की है। परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं, पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
कोलार पुलिस के अनुसार अर्पित शर्मा पिता राजेश शर्मा (20) पैलेस आर्चिड कोलार में रहता है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद वह सीए की तैयारी कर रहा था। गत दिवस उसके पिता ग्वालियर गए थे। जहां वह कल शाम ट्रेन से भोपाल लौटे थे और लोकल सिटी बस में सवार होकर कोलार आ रहे थे।
इस दौरान छात्र के पिता राजेश शर्मा ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि बेटे अर्पित को बस स्टॉप पर भेज दें। मां के कहने पर वह अपने पिता को सर्वधर्म कॉलोनी में गुरुकृपा टावर स्थित बस स्टॉप पर बाइक से लेने के लिए गया था। उस समय उसके पास मोबाइल व पर्स भी मौजूद नहीं था। इसके बाद ना तो वो अपने पिता को मिला और ना ही घर लौटा। आशंका जताई जा रही है कि उसका अपहरण हुआ है। परिजनों का कहना है कि जिस समय वह घर से निकला उस समय वह बरमूडा और टी-शर्ट पहने हुए था।