![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgSdIi9E6kAbwpzCnw38A45dBZrXKpXDTxVolrXs37Cuufvn-zrniW0lFjW6WoZaOYu7Zth4MtX5JztiXnPUoYJQhhp6lUOTHYtAEYRjHKK1W3k6Qirs0z3trEZ5MXPffpPyTG2vgZtMzs/w450-c-h250/karmachari+samachar+%2528new%2529.png)
सरकार ने 01 से 15 अगस्त तक तबादलों से रोक हटाई थी। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग की तबादला नीति जारी न होने से शिक्षक और अध्यापक परेशान हैं। उधर, विभाग नीति तैयार कर रहा था, जो अब तैयार हो चुकी है। अब मंत्री विजय शाह की अनुमति का इंतजार है। मंत्री शाह एक कार्यक्रम में तबादले ऑनलाइन करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
ये तैयारी करें शिक्षक
तबादला नीति जारी होने से पहले शिक्षक अपने जिले के डीईओ से एनओसी हासिल कर लें। क्योंकि बगैर एनओसी के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना संभव नहीं होगा। इसके अलावा शिक्षक जिन जिलों में जाना चाहते हैं, वहां के स्कूलों में रिक्त पदों की स्थिति भी एजुकेशन पोर्टल से पता कर लें।