भोपाल। प्राकृतिक आपदा और अतिवृष्टि से होने वाले नुकसान के आकलन के लिए अब सरकार को महीनों रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह रिपोर्ट कुछ घंटों में ही उस तक पहुंच जाएगी। यह संभव होगा रियल टाइम इनफाॅर्मेशन सिस्टम से। इसके लिए 22 हजार कर्मचारियों और अफसरों को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। इनमें तहसीलदार, आरआई, पटवारी और कृषि विस्तार अधिकारी शामिल हैं।
फसल को हाेने वाले नुकसान की जानकारी केंद्र और राज्य सरकार को मिल सकेगी। राजस्व विभाग ने टेबलेट देने का सुझाव दिया था, लेकिन कृषि विभाग ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि केंद्र से जो 50% अनुदान स्मार्ट फोन के लिए है।
ऐसे काम करेगा स्मार्ट फोन
स्मार्ट फोन पर पहले से ही किसान एप डाउनलोड रहेगा। खेत से फसल के नुकसान का मोबाइल से लिया गया फोटो एप में (रियल टाइम इनफार्मेशन) अपलोड करना होगा। जानकारी अपलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड सरकार द्वारा दिया जाएगा। एप पर अपलोड होते ही जानकारी पीएमओ, केंद्रीय कृषि मंत्रालय और राज्य सरकार के अफसरों के पास पहुंच जाएगी।
केंद्र से हमे 50 % अनुदान स्मार्ट फोन के लिए मिला है। इसलिए इस प्रक्रिया को ही आगे बढ़ाया जा रहा है।
गौरीशंकर बिसेन, कृषि मंत्री