![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2mjTNPE1Ca5TgSE0K2p8gLJOL0bT2tUPf6XlG1iEm9e_TzJJqjM2_jitk5zszbWVX8jJzmAUZVBsE2hLq4VPV9GuAAxTPnvT6LE40nAA7EnMGKZ1GdRcLeOOPYFB8WhJdTP8S9dU_q_co/s450/khula+khat.png)
जब वह किसी समस्या में पड़ते हैं तो उन्हें धर्म याद आ जाता है। जैसे सलमान खान जेल जाते है तो टोपी लगा लेते है। अजहरुद्दीन फंसते है तो कहते है के मुस्लिम के कारण उन्हें फंसाया गया है। जबके ये सभी सेलिब्रिटी क्यों भूल जाते है के आज जो नाम और शोहरत है तो इसी देश के कारण।
जाकिर नायक साहब आप कब मुसलमानो के नेता हो गए। आप ने इस्लाम धर्म का बिजनेस किया और आपने खूब धन कमाया, मुस्लिम समुदाय के लिए आप ने कुछ नहीं किया है। मेहरबानी कर पूरे मुस्लमान को न घसीटें। अगर आप गलत नहीं है तो भारत क्यों नहीं आ रहे है। आ कर अपना पक्ष रखें और बेगुनाही का सुबूत दें। आप के नहीं आने के कारण आप शक के घेरे में है। आप अपने ही शिक्षा से पलट रहे है के में अल्लाह के सिवा किसी से नहीं डरता।