भोपाल। एसपी होशंगाबाद आशुतोष प्रताप सिंह ने लड़कियों को सोशल मीडिया पर लफंगों से बचाने का नायाब आइडिया अप्लाई किया है। उन्होंने लड़कियों से अपील की है कि यदि कोई बदमाश आपको तंग करता है तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं, वहां मौजूद पुलिस अधिकारी के साथ अपनी सेल्फी लें और सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डीपी की जगह लगा दें।
आईपीएस आशुतोष के इस आइडिया का व्यापक प्रभाव देखने को मिला। कई लड़कियों ने ऐसा ही किया और अब वो सोशल मीडिया पर आजादी के साथ समय बिता रहीं हैं। उन्हें तंग करने वाले संदेश अब लगभग बंद हो गए हैं।
एक कॉलेज गोइंग गर्ल्स ने भोपाल समाचार को यह न्यूज भेजते हुए बताया कि जब से उसने यह आइडिया अप्लाई किया है उसकी जिंदगी काफी सुकून भरी हो गई है। अब सोशल मीडिया पर तो मनचलों से मुक्ति मिल ही गई। शहर में भी कई बदमाशों ने उनकी तरफ अश्लीलता भरी निगाहों से देखना बंद कर दिया है। स्वाती का कहना है कि सचमुच इस छोटे से आइडिया ने जिंदगी ही बदल दी।