भिंड में रेत माफिया ने की पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की

ग्वालियर। भिंड में रेत माफिया ने एक बार फिर पुलिस पर हमला बोला है। माफिया के शूटर्स ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायिरंग की और पुलिस हिरासत से ट्रक चालकों को छुड़ाकर ले गए। पुलिस की एक टीम अवैध रेत से भरे ट्रकों को जब्त करके ला रही थी। 

दतिया इलाके की रेत खदानों को रेत माफिया अवैध रूप से चला रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके दो ट्रकों को पकड़ा और थाने ले जाने का प्रयास किया। उसी दौरान भिंड जिले के अमायन तिराहे पर गाड़ियों में सवार होकर आए हथियार बंद शूटर्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर ट्रकों के चालकों को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया।

पुलिस ने इस घटना की आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और दतिया से भारी पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि भिंड जिले की रेत खदानें दतिया जिले में होने के साथ-साथ भिंड की सीमा से लगती हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });