भोपाल। मंत्रालय मे तबादला होने के बाद पदस्थापना प्रतीक्षा कर रहे पांच आईएएस अफसरों को प्रदेश सरकार ने आज सोमवार शाम को पोस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिए हैं। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनपी डहेरिया (2001) को अपर सचिव वन विभाग बनाया गया है। राजीव शर्मा (2004) को उपसचिव नगरीय विकास एंव आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भगतसिंह कुरैश (2006) उपसचिव गृह होंगे, जबकि सभाजीत यादव(2006) उपसचिव तकनीकि शिक्षा और कौशल विकास विभाग होंगे। आशकृत तिवारी (2006) को उपसचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बनाया गया है। यह पांचों अफसरों की जिलों से पिछले दिनों ही मंत्रालय में तबादला हुआ था।