
विभाग ने सरकारी कॉलेजों में खाली पड़े अराजपत्रित सहायक वर्ग तीन के पदों पर भर्ती के लिए लंबे समय बाद कवायद शुरू की है। विभाग में सहायक वर्ग तीन के कुल 695 पद स्वीकृत हैं। इनमें से अभी 551 कार्यरत हैं और 144 पद खाली हैं। विभाग इन खाली पदों लिए पीईबी के माध्यम से भरने की तैयारी कर रहा है।
आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए विभाग ने सभी सरकारी कॉलेजों से संवर्गवार पदों की जानकारी मांगी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विभाग सभी खाली 144 पदों पर ही भर्ती कराएगा या इनमें से कुछ के लिए परीक्षा होगी।