
आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त एम रघुवीर ने बताया कि आंजना के उदयपुर, निम्बाहेड़ा, छोटी सादड़ी, नीमच, देवधर सहित 18 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। छापे के दौरान आंजना स्वयं निम्बाहेड़ा वाले स्थान पर उपस्थित थे।
आंजना के पास से करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद है। आंजना की कंपनियां करीब नो सौ करोड़ का कारोबार करती हैं। जांच के दौरान अधिकारियों को ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे अघोषित आय का पता चलेगा।