आगरा। यहां एक दलित युवती को होटल में जिंदा जला दिया गया। उसे गंभीर स्थिति में होटल वालों ने अस्पताल दाखिल किया जहां से उसे हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती को उसके प्रेमी युवक ने होटल में बुलाया था। घटना के बाद से ही आरोपी प्रेमी फरार है।
राजेश और मधु दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। मधु दलित समाज की थी, जिसे राजेश के घरवालों ने अपनाने से मना कर दिया था, लेकिन मधु इस बात के लिए तैयार नहीं थी और वो राजेश से शादी की बात पर अड़ी हुई थी।
इसी तनाव के चलते राजेश ने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया। राजेश ने एक योजना बनायी। जिसके तहत उसने मधु को आगरा को एक होटल में बुलाया, जहां आरोपी ने युवती को जान से मारने के लिए उसे आग के हवाले कर दिया। वारदात के अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने युवक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।