
दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि आपके दफ्तर में भ्रष्टाचार हो रहा है। तब वे बोल पड़े- भ्रष्टाचार कहा नहीं है, सबसे ज्यादा तो ऊपरी स्तर पर है और भोपाल और दिल्ली में तो सबसे ज्यादा है। इस दौरान बना उनका वीडियो अब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो उस समय वायरल हुआ जब सीएम शिवराज सिंह चौहान लंबे समय के बाद एक बार फिर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम करने बैठ गए हैं। हाल में ही सीएम ने अधिकारियों को लगभग लास्ट वार्निंग देते हुए कहा था कि अब कुछ भी सहन नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार की शिकायतें एकदम बंद हो जाना चाहिए।