![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2mjTNPE1Ca5TgSE0K2p8gLJOL0bT2tUPf6XlG1iEm9e_TzJJqjM2_jitk5zszbWVX8jJzmAUZVBsE2hLq4VPV9GuAAxTPnvT6LE40nAA7EnMGKZ1GdRcLeOOPYFB8WhJdTP8S9dU_q_co/s450/khula+khat.png)
और इस विभाग का कोई ध्यान नहीं है। पिछले 2 वर्षो में इस विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन में भी किसी तरह का कोई इन्क्रीमेंट नहीं हुआ है। जबकि परमानेंट कर्मचारियों को सभी प्रकार का लाभ मिलता है।
इस विभाग के उच्च अधिकारियो से मेरा निवेदन है की इस विभाग में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों का ई.पी.एफ. काटा जाये और पिछले २ वर्षो से जो वेतन वृद्धि नहीं हुई है उस वेतन वृद्धि का लाभ इस विभाग में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों को दिया जाये.
समस्त संविदा कर्मचारी की और से विनम्र निवेदन है
जैसा कि एक पाठक ने भोपाल समाचार को ईमेल किया।