रमज़ान खान/बटियागढ़/दमोह। जिले के बटियागढ़ तहसील के ग्राम पंचायत पौड़ी फतेहपुर अंतर्गत आने वाले खैजरा बल्जु माध्यमिक स्कूल की छत के ऊपर गुरुवार करीब 3 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से 2 छात्रों सहित एक शिक्षक इसकी चपेट में आ गए। वहीं नव निर्मित स्कूल भवन भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।
स्कूल के हैडमास्टर प्रदुम्मन खरे ने बताया कि स्कूल भवन के आगे पीछे दोनों तरफ गाज गिरने से दो बच्चे घायल हो गए वहीं अन्य बच्चे इस हादसे से बाल बाल बच गए एवं गाज गिरने से उन्हें भी चोटें आई हैं । जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इसी भवन के दूसरे कक्ष में कक्षा 7 में अध्यनरत छात्र प्रकाश कुशवाहा की पींठ फोड़े आ गए। वहीं छात्रा फूलबाई कुशवाहा के दोनों काम सुन्न पड़ गए जिसे कुछ सुनाई नही दे रहा था। जिससे दोनों बच्चों के साथ कक्षा के अन्य बच्चे भी सहम उठे और कक्षा में सन्नाटा फ़ैल गया था।
ग्राम पंचायत पौड़ी फतेहपुर के सरपंच कोडुलाल सरवैया ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग नयी थी लेकिन बिजली गिरने से बिल्डिंग पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई जो कभी भी भरभरा कर गिर सकती है। स्कूल के अन्य स्टॉफ ने वाहन व्यवस्था कर घायल बच्चों को हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।