![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7GFsqGKNZV2sfcfAddBgRyfWszeurUhStctECnMwyswXSCTWDM-h2W78DRjL5OsDXKMoDVCUc1ioZaaMJzMSTqNUtxxlbx-QVcsWD5QI7CiE7GJRNC-Dvj-hRyHK3WCiyqOcRBEpw7G4/s1600/55.png)
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को यहां बंद कपड़ा मिल के श्रमिकों को पुनर्वास योजना के चेक बांटने आईं थीं। इस दौरान कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने आमंत्रण-पत्र में अतिथि के रूप में अपना नाम नहीं छापने का मुद्दा उठाया।
इसका जवाब देते हुए ईरानी ने कहा- प्रोटोकॉल कहता है सांसद को निमंत्रण जाए लेकिन नाम छापना जरूरी नहीं। वैसे भी संस्कार कहते हैं शूरवीर वो है जो नाम के छपने का मोहताज न हो। ईरानी ने किसी टीचर की तरह जवाब दिया, कांतिलाल भूरिया किसी स्टूडेंट की तरह सहम कर रह गए।