
उसने इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के एनजीओ को एफसीआरए लाइसेंस का नवीनीकरण करने में कथित धांधली के लिए गृह मंत्रालय के चार अधिकारियों को रातों-रात निलंबित कर दिया। सवाल यह है की सारा देश जनता है कि नाइक अपने कथित कट्टरपंथी विचारों के लिए सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। गृह मंत्रालय ने पाया कि नाईक के खिलाफ चल रही विभिन्न जांच के बावजूद उसके एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के एफसीआरए लाइसेंस का हाल में नवीनीकरण किया गया। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनके नाम और रैंक की तत्काल जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, ‘नाईक के एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस के नवीनीकरण में इन चार अधिकारियों की कथित भूमिका के लिए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। नाईक सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दायरे में तब आया जब ढाका में एक जुलाई को किए गए आतंकी हमले का एक आरोपी उस का फालोवर निकला। नवीनीकरण की इस प्रक्रिया में महाराष्ट्र सरकार की उस अनुशंसा की भी जाँच होना चाहिये, जो इस प्रकार की कार्रवाई की प्राथमिक शर्त होती है। पुलिस की विशेष शाखा का काम ऐसी गतिविधियों पर नजर रखना है। जाँच होनी चाहिए चूक कहाँ हुई।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क 9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए