भोपाल। परिवहन विभाग, मप्र शासन मुख्यालय ने मध्यप्रदेश के 12 परिवहन अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। इसमें परिवहन अधिकारियों के अलावा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हे परिवहन अधिकारियों का प्रभार दिया गया है। आदेश योगेन्द्र निबसैया अवर सचिव मप्र शासन, परिवहन विभाग के हस्ताक्षर से दिनांक 12 सितम्बर 2016 को जारी किए गए। अधिकारियों को तत्काल नई पदस्थापना पर पहुंचने के आदेश दिए गए। सूची इस प्रकार है:
एसपीएस चौहान मुरैना से ग्वालियर
अशोक निगम, ग्वालियर से प्रभारी संभागीय उप परिवहन आयुक्त ग्वालियर एवं अतिरिक्त प्रभार चंबल
प्रदीप शर्मा, उज्जैन से सागर
मनोज तेहगुनिया सागर से उज्जैन
अनपा खान दतिया से टीकमगढ़
निशा चौहान देवास से इंदौर
शैलेन्द्र निगम आगर से धार
अंबिका श्रीवास्तव धार से आगर
संतोष पाल नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा
विमलेश गुप्ता अनूपपुर से मंडला
जगदीश बिल्लौरे अलीराजपुर से खरगौन