
भारतीय रेलवे में शामिल की गयी तेजस ट्रेन शताब्दी स्तर की ट्रेन होगी इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएँगी। तेजस की स्पीड भी 130 किलोमीटर प्रति घंटा रखी जाएगी। यह टाइम टेबल एक महीने बाद जारी किया गया है। इसमें 37 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है जिसके कारण इन सभी ट्रेनों का टाइम बदल गया है।
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि हमने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया टाइम टेबल तैयार किया है। यह 1 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा अत: जिन यात्रियों ने पहले से रिजर्वेशन करा लिए हैं वो कृपया नए टाइम टेबल के अनुसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।