
मिली जानकारी के अनुसार हर्षवधन नगर निवासी भावना बजाज पुत्री लक्ष्मीचंद बजाज उम्र 26 ने गुरुवार रात अपने घर पर कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे का फन्दा बना कर झुल गई। जब परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि भावना फन्दे पर लटकी है। जिसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को हिरासत में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं मृतक के पास से कोई एसी वस्तु नहीं मिली है जिस से खुदकुशी करने के कारणोे का पता चल सके। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।