
नीलेश ने पत्नी को मोबाइल पर संदेश दिया था कि बच्चों और मां का ख्याल रखना। इस मैसेज के बाद वो घर वापस नहीं लौटे। इससे चिंतित परिजनों ने शिकारपुर थाने में नीलेश के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। टीआई प्रकाश वास्कले ने बताया कि, गुमशुदा नीलेश का मोबाइल ट्रेकिंग पर डाल दिया गया है। उनकी आखिरी बार मोबाइल लोकेशन इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर स्थित दौड़वा गांव के पास की मिली है। इसी आधार पर सरगर्मी से गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि नीलेश शाह का परिवार प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस का काफी करीबी है। हालांकि, परिजनों ने अपहरण की आशंका से भी इनकार नहीं किया है।