सागर में कांग्रेस की सभी कार्यकारिणियां भंग

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने मिशन 2018 को ध्यान रखते हुए निचले स्तर पर संगठन को अधिक गतिशील व सक्रिय बनाने के लिए सागर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के सभी ब्लाक अध्यक्षों को हटाते हुए जिला शहर एवं ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर एक सप्ताह में पुर्नगठन करने के निर्देश संबंधित जिला अध्यक्षों को दिए हैं।

मिशन 2018 की तैयारियों में जुटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जिला अध्यक्षों व प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक में उक्त निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, महासचिव व सागर जिले के समन्वयक बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश सचिव व सह-समन्वयक श्री नितिन चतुर्वेदी, जिला शहर अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी व ग्रामीण अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, प्रदेश महामंत्री प्रभुसिंह ठाकुर व वीरसिंह यादव, अजा विभाग अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य त्रिलोकीनाथ कटारे, जगदीश यादव, प्रदेश कांग्रेस के सम्भागीय प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, प्रदेश सचिव नेवी जैन, महेन्द्र यादव आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने जिला स्तर पर सक्रिय जिला एवं ब्लाक इकाईयों के संबंध में जिला अध्यक्षों से विस्तृत जानकारी ली। (आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम) श्री यादव ने जिला कार्यकारिणी तथा कुछ ब्लाकों की निष्क्रियता एवं उनकी कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए सक्रिय व ऊर्जावान कांग्रेसजनों को नई जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें आगे लाने की अपेक्षा व्यक्त की है। उन्होनें पुर्नगठिन होने वाली कमेटियों में पूर्व के सक्रिय चेहरों के साथ ही नये चेहरों को समायोजित कर वरिष्ठ नेताओं के समन्वय से पुर्नगठन संबंधी कार्यवाही को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देष जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी व ग्रामीण अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत को दिए है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!