![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhE6njd0Wg6PT5ZYeTk5yYN4X5yDuYMSBaplnYnp-SlxBzusJuN26vTW6hJLBliFirtBG_KavCIPVgl_1rGEV7fdqsVbe4RlNB9MUta0oAtkD2dPtE8ecT0NyZhTZLB0mQEEnO6obgQXlY/s1600/55.png)
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के मानद सचिव श्री संजय भूसरेड्डी ने किया जिन्होंने उनसे मुलाकात की एवं उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ईमानदार एवं सच्चे अधिकारियों को जनता के हित में वास्तविक निर्णयों को लेने के लिए सुरक्षा मिले और वे प्रशासनिक निर्णय लेने में अपनी पहलों के लिए संकोच न करें या बाधित महसूस न करें।
प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम, 1988 एवं आपराधिक कार्यवाही कोड, 1973 समेत कानूनों पर फिर से विचार करने का सुझाव दिया है एवं वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत अधिकारियों दोनों के लिए ही सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने अदालती मामलों को लडने के लिए उपयुक्त कानूनी सहायता दिए जाने की भी मांग की है।
डा. जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों को यह आश्वासन देते हुए कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए गंभीर है कि भाप्रसे के अधिकारियों की पहलें किसी भी सूरत में बाधित न हों, कहा कि भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) विधेयक, 2013 संसद में विचाराधीन है और इसमें इनमें से कई पहलुओं पर ध्यान दिया गया है।