मुजफ्फरनगर/उत्तरप्रदेश। यहां 3 लड़कों ने योजनाबद्ध तरीक से बीजेपी विधायक कपिलदेव अग्रवाल की आंख में मिर्च पाउडर से हमला कर दिया। वो भरी भीड़ के बीच आए और मिर्च पाउडर झोंककर फरार हो गए। विधायक के गार्ड ने उन पर फायरिंग भी की लेकिन वो फरार होने में सफल रहे। श्री अग्रवाल वही विधायक हैं जो पैसे लेकर दंगा कराने वाले एक स्टिंग में फंसे थे।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे विधायक कपिल अग्रवाल अपने गांधी नगर स्थित आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उसी दौरान तीन लड़के भी एक प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। आरोपी युवक ने विधायक को एक प्रार्थना पत्र दिया। विधायक उस प्रार्थना पत्र को पढ़ पाते उससे पहले ही युवक ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और फिर तीनों बाइक से फरार हो गए।
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन पर फायरिंग भी की लेकिन वे बच निकले। विधायक को आनन-फानन में सदर बाजार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना को अंजाम देने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है।