![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhSePZLS0NO58FDVFH0NJgTA7Osc4gb649_IEbua1Xpq0gToX6JN6K7c0uIuTVlSJG9_xXXvfO2X8c1wIRTYZhe0Vk09xPes7cWdKyTmQjcdXuw_PwXlROA0Xm5sGw-BRP_e5p8xs-_kwc/s1600/55.png)
जानकारी के मुताबिक, झांसी रोड थाने के नजदीक पारस बिहार कॉलोनी में दतिया जिले के मानिकपुर गांव निवासी कृष्णा राजपूत अपने भाई मंगल के साथ रहती थी। वो यहां रहकर सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रविवार को भाई मंगल सब्जी लेने बाजार गया था, इसी दौरान पड़ोसियों को कृष्णा के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पड़ोसी दौड़कर कमरे पर पहुंचे तो वहां युवती बैठी हुई स्थिति में मिली और उसके सिर से खून की धार बह रही थी।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस और कृष्णा के भाई को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को कृष्णा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने गांव के दो युवकों पर धोखा देने का आरोप लगाया है। हालांकि, मौके पर गोली मारने के लिए इस्तेमाल की गई बंदूक नहीं मिलने से पुलिस को आत्महत्या के इस मामले में शक हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं बहन को इस हालत में देखते ही मंगल बेहोश हो गया। उसे जिला अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।