
शिवराज सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव को रायसेन कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके और 20 लाख रुपए की FD जमा करने के निर्देश पर जमानत दे दी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अभिषेक भार्गव ने रायसेन जिले की चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश तृप्ति शर्मा की अदालत में सरेंडर किया। वहां उन्हें तत्काल जमानत मिल गई।
जमानत के बाद अभिषेक ने मीडिया से कहा कि उनका चिटफंड कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के ही कुछ लोग इस षड्यंत्र के पीछे हैं। उन्होंने इस मामले की CBI जांच कराने की मांग की है। अभिषेक ने कहा कि अगर वे गलत हुए, तो आत्महत्या करने को तैयार हैं।