
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विद्या बालन को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। इस मौके पर विद्या के अलावा सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा वैसे तो सरकार ने बहुत से काम किये लेकिन उनका प्रचार नहीं हो सका। उन्होंने कहा कितनी महिलाओं को यह पता ही नहीं है कि यह पेंशन उन्हें कौन दे रहा है। लिहाजा अब विद्या बालन लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगी।
समाजवादी पेंशन योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को सरकार हर महीने 500 रूपए पेंशन देती है। अब जबकि चुनाव नजदीक है तो ऐसे में अपने विकास कार्यों को जनता तक पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है। अब विद्या बालन समाजवादी पेंशन योजना का प्रचार करती नजर आयेंगी। इससे पहले विद्या बालन केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना से भी जुड़ी हैं।