
श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार, राजधानी के रीजनल कॉलेज की छात्रा दीक्षा पांडे का शव बुधवार रात को कॉलेज के हास्टल में उसके कमरे से बरामद किया गया। छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। दीक्षा पांडे मूल रूप से रायसेन जिले की रहने वाली थी। वह पढ़ाई करने के साथ बैरागढ़ में इंटर्नशिप भी कर रही थी।
दीक्षा के पिता ने बताया कि, बुधवार दोपहर को उनकी बेटी से बात हुई थी। उस वक्त वह पूरी तरह से सामान्य थी और उसने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पुलिस को भी मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से दीक्षा के आत्महत्या को लेकर रहस्य गहरा गया है।