राकेश दुबे@प्रतिदिन। निश्चित ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का अपनी प्रोविडेंट फंड (पीएफ) जमा पर ब्याज दर कम करने संबंधी फैसला देश भर में संगठन के चार करोड़ से ज्यादा अंशधारकों को एक बड़ा झटका है। संगठन ने वित्त मंत्रालय के दबाव में मौजूदा वर्ष में अपनी पीएफ जमा पर 8.6 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया है. बीते वर्ष 2015-16 में ईपीएफ जमा पर 8.8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया गया था। हालांकि उस वर्ष वित्त मंत्रालय का दबाव था कि इसे 8.7 प्रतिशत के स्तर पर रखा जाना चाहिए| दरअसल, वित्त मंत्रालय प्राय: श्रम मंत्रालय पर दबाव बना रहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को मिलने वाले ब्याज की दर को कम किया जाए।
एक और तो वित्त मंत्रालय अर्थव्यवस्था के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार से परामर्श देता है| दूसरी और उसकी नीति बदल जाती है । उदाहरन के लिए वर्ष 2001-02 में यह दर 9.50 प्रतिशत थी और 2005-06 तक इसी स्तर पर बनी रही। 2005-06 में यह 8.50 प्रतिशत तय की गई जो 2011-12 तक जारी रही| वर्ष 2011-12 में इसे 8.24 प्रतिशत किया गया, फिर बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत की गई| बीते वर्ष इसे 8.80 के स्तर पर रखा गया।
अब इसे 8.60 प्रतिशत के स्तर पर रखने का फैसला किया गया है. दरअसल, वित्त मंत्रालय चाहता है कि श्रम मंत्रालय ईपीएफ पर ब्याज दरों का अपने अधीन आने वाली लघु बचत योजनाओं के साथ सामंजस्य बिठा कर रखे| भले ही आर्थिक नजरिये से यह फैसला कितना ही उचित या अनुचित हो| लेकिन यकीन के साथ कहा जा सकता है कि कामकाजी तबकों में इसका कोई बेहतर संदेश नहीं जाने वाला,महंगाई से त्रस्त तबके के लिए वैसे भी बचत करने की प्रेरणा मुश्किल रहती है. ऐसे में उन्हें लगता है कि पीएफ के रूप में उनकी बचत ही हो रही है|
अगर इस पर मिलने वाला ब्याज कम कर दिया जाए तो उन्हें अपनी दीर्घकालिक आय में गंभीर कमी जैसी महसूस होने लगती है|एक कल्याणकारी राज में इस प्रकार की चिंता कामकाजी तबकों में व्याप जाना किसी भी लिहाज से उचित नहीं जान पड़ता|पीएफ का लाभकारी के साथ ही आकषर्क रिटर्न देने वाली गतिविधि बने रहना आवश्यक है, अन्यथा यह बोझिल गतिविधि की शक्ल अख्तियार कर लेगी|
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क 9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए