
परगट सिंह की फोटो से और उसपर लिखे संदेश से संकेत मिल रहे हैं कि परगट सिंह, बैंस ब्रदर्स और नवजोत सिंह सिद्धू मिलकर नई पार्टी बना सकते हैं। इस फोटो में परगट सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और बैंस ब्रदर्स नजर आ रहे हैं और उसे साफ नई पार्टी बनाने का संदेश है।
संदेश में क्या लिखा
फोटो के साथ लिखा है कि आवाज-ए-पंजाब, जांचे-परखे और हर कसौटी पर खरे उतरें, आस और विश्वास की राजनीति के लिए हम एक हैं। हमारी जंग उन ताकतों के खिलाफ है जिन्होंने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। यानि कि पंजाब को बर्बाद करने वालों के खिलाफ पार्टी बनाकर लड़ने की तैयारी है।
कविता की पंक्तियां भी लिखीं
साथ ही सुरजीत पातर की पंक्तियां भी लिखी हुई हैं कि पतझड़ आया तो क्या हुआ, तू अगली ऋतु पर यकीन रखना...मैं ढूंढ कर लाता हूं कहीं से कलम, तुम फूल के बराबर जगह रखना...।