
सुल्तानगंज इलाके के रानीघाट लेन से गिरफ्तार अविनाश उर्फ गोल्डी नामक इस शातिर को पुलिस ने रेड के दौरान गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पुलिस ने जब उसके घर में छापेमारी की तब वहां प्रिंटर और स्कैनिंग मशीन देखकर चौंक गयी। इसके बाद जब गोल़्डी ने पूरी कहानी बतायी तो पुलिस भी चकित रह गई।
पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि वह फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट, वोटर आईडी, आधार कार्ड का स्कैनिंग करता था और पूर्व के नाम को मिटा कर नया नाम जोड़ने का काम करता था। एसएसपी मनु महाराज के अनुसार वह महिला वेश इसलिए धारण करता था ताकि कोई उसे पकड़ न सके। पुलिस ने उसके घर से दस हजार रुपये नगद और शराब की पांच बोतले भी बरामद की है। पुलिस ने उसके मोबाइल से कई फोटो बरामद किया है जिसमें वो खूबसूरत औरत बना हुआ है।